शेयर मंथन में खोजें

नेटवर्क 18 (Network 18) के निदेशक मंडल ने लिया बड़ा फैसला

शनिवार को नेटवर्क 18 (Network 18) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में कंपनी एक्ट 2013 के प्रावधानों के अनुसार कंपनी की 14 प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहायक कंपनियों के नेटवर्क 18 में विलय करने की मंजूरी दी गई। इन कंपनियों में कोलोस्कीम मीडियास, डिजिटल 18, कैपिटल 18, आरवीटी फिनहोल्ड, आरआरके फिनहोल्ड, आरआरबी इन्वेस्टमेट्स, रीड इंफोमीडिया इंडिया, वेब 18 सॉफ्टवेयर और नेटवर्क 18 होल्डिंग्स शामिल हैं।
बीएसई में नेटवर्क 18 का शेयर शुक्रवार के 36.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 36.70 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 2.18% की गिरावट के साथ 35.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख