शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुर्माना लगने के बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में बढ़त

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 68.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी पर सीसीआई ने यह जुर्माना हरियाणा सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर अपने फैसले में लगाया है। अल्ट्राटेक सीमेंट और दूसरों पक्षों पर कंपनीज एक्ट 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन का आरोप था। कंपनी पर लगा जुर्माना इसके वित्त वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 के टर्नओवर का औसतन 0.3% है। अल्ट्राटेक इस मामले में उचित कदम उठायेगी।
जुर्माना लगने और बाजार में गिरावट के बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में बढ़त का रुख है। बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर गुरुवार के 3,455.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 3,452.00 रुपये खुला। लगातार ऊपर चढ़ते हुए करीब 11.20 बजे यह 49.50 रुपये या 1.43% की मजबूती के साथ 3,504.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख