शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, अरबिंदो फार्मा, एम्फैसिस, दिलीप बिल्डकॉन और अशोक लेलैंड

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, अरबिंदो फार्मा, एम्फैसिस, दिलीप बिल्डकॉन और अशोक लेलैंड शामिल हैं।

विप्रो : कंपनी का तिमाही मुनाफा 2% की बढ़त के साथ 2,109.4 करोड़ रुपये रहा।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी को एक नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
एम्फैसिस : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 31 जनवरी को होगी, जिसमें शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा की जायेगी।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को 911.07 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एनएलसी इंडिया : 31 जनवरी को होने वाली एनएलसी इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा।
आईडीएफसी बैंक : कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 21% गिरावट के साथ 191.3 करोड़ रुपये रहा।
वीआरएल लॉजिस्टिक्स : वीआरएल लॉजिस्टिक्स के मुनाफे में 15.8% की गिरावट और आमदनी में 4.7% की बढ़त हुई है।
टीआरएफ : टीआरएफ का तिमाही घाटा 20.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 24.5 करोड़ रुपये हो गया।
रेमंड : रेमंड का तिमाही घाटा सालाना आधार पर 39.1 करोड़ रुपये से घट कर 14.7 करोड़ रुपये रह गया।
अशोक लेलैंड : तिमाही शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 213.7 करोड़ रुपये से घट कर 185.9 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख