शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी को मिला ठेका

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को ठेका मिला है।

एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से इसकी आसाम की बोंगाईगाँव रिफाइनरी में एलपीजी ट्रीटमेंट संयंत्र सहित 0.740 एमएमटीपीए फ्ल्यूडाइज्ड क्रेकिंग युनिट (एफसीसी) की स्थापना के लिए 1,100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सहायक कंपनी की ओर से मिली इस सकारात्मक खबर के बावजूद लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर गुरुवार के 1,486.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,494.00 रुपये पर खुल कर लगातार नीचे की ओर गिरा है। करीब 10.10 बजे यह सपाट 1,486.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख