शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) अपने कुछ स्टोरों को बंद या स्थानांतरित और कुछ की पुनर्रचना करेगी।
कंपनी अपने इन स्टोरों में ये बदलाव लाभहीन होने के कारण करेगी।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 324.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 328.00 पर खुल कर करीब 9.50 बजे 4.45 रुपये या 1.37% की बढ़त के साथ 328.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment