शेयर मंथन में खोजें

जीई शिपिंग (GE Shipping) को मिला नया जलयान, शेयर चढ़ा

जीई शिपिंग (GE Shipping) ने एक नया जलयान प्राप्त किया है।

कंपनी को 2010 में बना सेकंडहैंड स्यूजमैक्स क्रूड कैरियर 'जग लीना' मिला है, जिसकी लदान क्षमता 1,57,000 डीडब्ल्यूटी है। इसके साथ ही कंपनी के पास कुल जलयानों की संख्या 43 हो गयी है।
बीएसई में जीई शिपिंग का शेयर बुधवार के 376.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 379.50 रुपये पर खुला और लगातार ऊपर चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 13.55 रुपये या 3.60% की मजबूती के साथ 390.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख