शेयर मंथन में खोजें

इस बैंक को करेगी हैवेल्स इंडिया (Havells India) वाणिज्यिक पत्र जारी

हैवेल्स इंडिया (Havells India) 150 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी करेगी।

कंपनी यह पत्र यस बैंक को जारी करेगी।
बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 1,508.05 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,515.10 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे यह 3.05 रुपये या 0.20% की बढ़त के साथ 1,511.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख