शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ठेका मिलने के बावजूद अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) का शेयर कमजोर

अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को 1,187.10 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से आंध्र प्रदेश में एनएच-5 पर एक सेक्शन की 6 लेनिंग के लिए प्राप्त हुआ है।
बीएसई में अशोक बिल्डकॉन का शेयर 193.25 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 194.25 पर खुला। 197.05 के उच्च स्तर को छूने के बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 2.00 रुपये या 1.50% की कमजोरी के साथ 190.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख