भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) अपनी 21.6% हिस्सेदारी बेचेगी।
कंपनी की यह हिस्सेदारी नेटल इन्फ्रा 12,400 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर मंगलवार के 313.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 312.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.30% की गिरावट के साथ 312.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment