जुआरी एग्रो (Zuari Agro) 3.22 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
कंपनी नागार्जुन फर्टिलाइजर्स के इन शेयरों को जुआरी ग्लोबल से हासिल करेगी।
बीएसई में जुआरी एग्रो का शेयर गुरुवार के 329.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 334.45 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 7.15 रुपये या 2.17% की बढ़त के साथ 336.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment