
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 1,510.90 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट पर 10 लाख रुपये मूल कीमत के 15,109 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके यह धनराशि प्राप्त की है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,180.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 1,180.00 रुपये पर खुला। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 9.55 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 1,170.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2017)
Add comment