
एनबीसीसी (NBCC) ने हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स के 10 रुपये प्रति वाले 3.57 करोड़ इक्विटी शेयरों का कुल 35.70 करोड़ रुपय में अधिग्रहण किया है।
हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स के बोर्ड ने इन शेयरों, जो कंपनी की 51% हिस्सेदारी हैं, को एनबीसीसी को आवंटित कर दिया। परिणामस्वरूप हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स एनबीसीसी की सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर सोमवार को 0.80 रुपये या 0.46% की बढ़त के साथ 172.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का उच्च स्तर 199.57 रुपये और निचला स्तर 117.73 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2017)
Add comment