शेयर मंथन में खोजें

क्विक हील (Quick Heal) ने मिलाया राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से हाथ

क्विक हील (Quick Heal) ने क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ करार किया है।

कंपनी ने यह समझौता इंटरनेट सुरक्षा पर जन जागरूकता फैलाने के लिए किया है।
बीएसई में क्विक हील का शेयर 249.30 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 249.50 पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयर में 2.30 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 251.60 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख