मैकनली भारत (McNally Bharat) की आवंटन समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 38,00,000 इक्विटी शेयरों को 25,08,00,000 रुपये में आवंटित किया गया।
बीएसई में मैकनली भारत का शेयर 50.10 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 50.00 रुपये पर खुला। 51.20 रुपये के उच्च स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 50.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2017)
						
						
						
						
						
						
						
						
						
Add comment