शेयर मंथन में खोजें

वी-मार्ट (V-Mart) ने शुरू किया नया फैशन स्टोर

वी-मार्ट (V-Mart) ने उत्तर प्रदेश में नये फैशन स्टोर का शुभारंभ किया है।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कंपनी के 17 कंपोजिट और 43 फैशन स्टोर हो गये हैं। अब देश के 14 राज्यों के 122 शहरों में कंपनी के 37 कम्पोजिट और 105 फैशन स्टोर हैं।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 933.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 929.60 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 34.30 रुपये या 3.67% की कमजोरी के साथ 899.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख