शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटालिक्स (Tata Metaliks) के मुनाफे और आमदनी में बढ़त

सालाना आधार पर टाटा मोटालिक्स (Tata Metaliks) के चौथी तिमाही के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि हुई है।

कंपनी का मुनाफा 38.4 करोड़ रुपये से 5.2% बढ़ कर 40.4करोड़ रुपये और कुल आमदनी 379.9 करोड़ रुपये से 9.2% अधिक 415 करोड़ रुपये रही। हालाँकि कंपनी का एबिटा मार्जिन 19.6% से घट कर 18.1% रह गया।
बीएसई में टाटा मोटालिक्स का शेयर 667.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट इसी पर खुला है। करीब पौने 12 बजे यह 10.55 रुपये या 1.58% की मजबूती के साथ 677.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख