
ल्युपिन (Lupin) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत ऑप्शनों के कन्वर्जन पर 2 रुपये मूल कीमत के 58,569 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर आवंटित किये गये।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर सोमवार के 1,362.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,376.00 रुपये पर खुला और 1,381.05 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 14.55 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 1,376.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2017)
Add comment