शेयर मंथन में खोजें

ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

बेहतर तिमाही नतीजों से ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर में आज मजबूती आयी।

सालाना आधार पर कंपनी का चौथी तिमाही लाभ 67.7 करोड़ रुपये से 50.4% बढ़ कर 101.8 करोड़ रुपये रहा। इसकी आमदनी 230.1 करोड़ रुपये से 25.9% अधिक 289.6 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एबिटा 41.7% की बढ़त के साथ 151.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 46.5% के मुकाबले 52.31% रहा।
बीएसई में ओबेरॉय रियल्टी का शेयर गुरुवार को 396.30 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 414.00 रुपये पर खुला और 418.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न 3.06 बजे कंपनी के शेयर में 9.20 रुपये या 2.32% की मजबूती के साथ 405.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख