शेयर मंथन में खोजें

केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का उच्च स्तर

आज 52 हफ्तों का उच्च स्तर छूने के बाद केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर में कमजोरी आयी।

वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में केईआई इंडस्ट्रीज के लाभ में 57.7% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी में भी 12.5% की बढ़त हुई। कंपनी का लाभ 62.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 98.3 करोड़ रुपये और आमदनी 2,520.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,836.6 करोड़ रुपये हो गयी। बेहतर तिमाही वित्ती नतीजों के बाद कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ, मगर फिर इसमें गिरावट आयी।
बीएसई में केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 234.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 238.00 रुपये पर खुला और 238.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 11.55 बजे कंपनी का शेयर 6.75 रुपये या 2.88% की कमजोरी के साथ 227.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख