शेयर मंथन में खोजें

इंडो काउंट (Indo Count) ने बढ़ायी अपनी क्षमता

इंडो काउंट (Indo Count) ने अपनी क्षमता का विस्तार किया है।

कंपनी ने अपनी क्षमता 6.8 करोड़ मीटर से बढ़ा कर 9 करोड़ मीटर कर ली है।
बीएसई में इंडो काउंट का शेयर सोमवार के 193.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 190.50 रुपये पर खुला है। करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 193.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख