
ल्युपिन (Lupin) ने भारतीय बाजार में सियालिस नाम की नयी दवा उतारी है।
100 से अधिक देशों में बिकने वाली इस दवा का इस्तेमाल स्तंभन दोष के लिए किया जाता है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर मंगलवार के 1,290.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,300.00 रुपये पर खुला और 1,306.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 12.25 बजे कंपनी का शेयर 7.00 रुपये या 0.54% की मजबूती के साथ 1,297.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment