शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वित्तीय परिणामों के कारण एनसीसी (NCC) का शेयर टूटा

कमजोर तिमाही नतीजों से एनसीसी (NCC) के शेयर में 6% से अधिक की गिरावट आयी है।

जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में एनसीसी के मुनाफे में 26.1% की गिरावट आयी। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 86.2 करोड़ रुपये से घट कर 63.7 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 2,528.9 करोड़ रुपये से 13.5% गिर कर 2,186.5 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कंपनी का एबिटा 22.6% की कमी के साथ 221.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.3% से घट कर 10.1% रह गया। बीएसई में एनसीसी का शेयर 90.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 86.70 रुपये पर खुला और करीब 11 बजे 6.65% की कमजोरी के साथ 84.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख