
जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 218.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
यह पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 127 करोड़ रुपये के मुनाफे से 72.3% अधिक है। इस अवधि में अदाणी एंटरप्राइजेज का कुल राजस्व 8,151.2 करोड़ रुपये से 49.6% बढ़ कर 12,195.1 करोड़ रुपये रहा। इसेक अलावा कंपनी का एबिटा 89.2% की जोरदार बढ़त के साथ 833.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 5.4% से बढ़ कर 6.8% रहा। शानदार तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर भाव में भी आज बढ़त हुई। बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 113.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 119.00 रुपये पर खुला और करीब 10.20 बजे यह 1.94% की तेजी के साथ 115.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2017)
Add comment