शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जेट एयरवेज, टाटा ग्लोबल, अदाणी एंटरप्राइजेज, आईआरबी इन्फ्रा और मैकलॉयड रसेल

खबरों के कारण जो शेयर बुधवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेट एयरवेज, टाटा ग्लोबल, अदाणी एंटरप्राइजेज, आईआरबी इन्फ्रा और मैकलॉयड रसेल शामिल हैं।

एमटीएनएल - कंपनी को चौथी तिमाही में 634.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
जेट एयरवेज - कंपनी का लाभ 397.16 करोड़ रुपये से घट कर 36.8 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा ग्लोबल - टाटा ग्लोबल को 249.6 करोड रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार तिमाही में 84.36 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
एमओआईएल - एमओआईएल का लाभ 21.3 करोड़ रुपये के मुकाबले चौथी तिमाही में 115.8 करोड़ रुपये रहा।
आईआरबी इन्फ्रा - आईआरबी इन्फ्रा का शुद्ध लाभ 31.7% की वृद्धि के साथ 207.2 करोड़ रुपये रहा।
सेल - कंपनी को चौथी तिमाही में 771 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बर्गर पेंट्स - कंपनी ने साबु हेसे के 1,03,03,580 इक्विटी शेयरों की खरीद को मंजूरी दी है।
गुजरात गैस - गुजरात गैस ने पेट्रोनेट एलएनजी के साथ एक गैर-बंधन समझौता किया है।
मैकलॉयड रसेल - कंपनी के बोर्ड ने एक संयुक्त उद्यम में बनाने के लिए एवरेडी इंडस्ट्रीज के साथ चर्चा शुरू करने का फैसला किया।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ रॉयल्टी सौदे पर पहुँच गयी। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख