शेयर मंथन में खोजें

डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने किये शेयर आवंटित

डॉ. रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) की नामांकन, गवर्नेन्स और मुआवजा समिति ने इक्विटी शेयर आवंटित किये।

कंपनी की ओर से गुरुवार को दो विभिन्न कर्मचारी योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति के कुल 46,634 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया गया।
बीएसई में डॉ. रेड्डीज का शेयर 2,519.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 2,530.00 रुपये पर खुला। 2,574.70 रुपये का उच्च स्तर छूने का बाद कारोबार के अंत में यह 33.35 रुपये या 1.32% की मजबूती के साथ 2,553.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)

Comments 

devendrasingh
0 # devendrasingh 2017-06-04 16:36
rs-5
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख