
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 1 रुपये प्रति वाले 52,21,93,211 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने इन शेयरों को 286.26 रुपये के अधिमूल्य के साथ 287.25 रुपये प्रति के भाव पर आवंटित किया, जिससे बैंक को 1,49,99,99,99,859 रुपये प्राप्त हुए।
आज बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर लगातार गिरता रहा। बैंक का शेयर 285.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 286.00 रुपये पर खुला और 287.10 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में स्टेट बैंक 1.25 रुपये या 0.44% की हल्की कमजोरी के साथ 283.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment