शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गुजरात पीपावाव (Gujarat Pipavav) के इतने शेयरों में हुआ कारोबार

आज गुजरात पीपावाव (Gujarat Pipavav) का शेयर 7.87% मजबूत हुआ।

कारोबार के दौरान एनएसई पर सिंगल ब्लॉक डील में 142.10 रुपये प्रति के भाव पर कंपनी के 16.7 लाख शेयरों में लेन-देन हुई। इशके बाद पूरे कारोबार के दौरान गुजरात पीपावाव के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा।
बीएसई में गुजरात पीपावाव का शेयर 136.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 137.25 रुपये पर खुला और 148.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 10.75 रुपये या 7.87% की वृद्धि के साथ 147.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख