शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में उतारी नयी दवा

ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा लॉन्च की है।

कंपनी ने व्यस्कों में प्रमुख अवसादग्रस्ता विकार के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जेनरिक वेलब्युट्रिन एक्सएल टैबलेट शुरू की, जिसकी बिक्री का आँकड़ा मई 2017 तक 75.8 करोड़ डॉलर का है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर सपाट 1180.70 रुपये पर ही खुला और 1,194.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 3.05 रुपये या 0.26% की मजबूती के साथ 1,183.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख