शेयर मंथन में खोजें

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) बढ़ा सकेगी विदेशी निवेश सीमा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने की सूचना दी।

सैटिन क्रेडिटकेयर अब 24% के मुकाबले 49% तक विदेशी निवेश प्राप्त कर सकती है। इस खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर साफ दिख रहा है। कंपनी के शेयर ने बीएसई में 283.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 284.00 रुपये पर शुरुआत की। करीब सवा 1 बजे कंपनी का शेयर 2.21% की मजबूती के साथ 289.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख