शेयर मंथन में खोजें

वोकहार्ट (Wockhardt) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

वोकहार्ट (Wockhardt) को एक आई ड्रॉप के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

इस आँख में डालने वाली दवा का इस्तेमाल ऑप्थाल्मिक एलर्जी के इलाज के लिए किया जाता है, जो कि पैटानॉल का जेनेरिक वर्जन है। इसके बाद आज बीएसई में वोकहार्ट का शेयर 605.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 614.90 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 3.90 रुपये 0.64% की मजबूती के साथ 608.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख