शेयर मंथन में खोजें

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने बेची सहायक कंपनी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने डोनियर ग्रुप के साथ शेयर हस्तांतरण समझौता किया है।

ग्रासिम ने सहायक कंपनी ग्रासीम भिवानी टेक्सटाइल्स में अपनी संपूर्ण शेयरधारिता (100%) की बिक्री के लिए निश्चित करार किया है। ग्रासिम ने कहा है कि इस विनिवेश से कंपनी के मुनाफे पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर 1,250.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,251.65 रुपये पर खुला और 1,267.50 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे यह 1.20 रुपये या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 1,252.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख