शेयर मंथन में खोजें

डीबी कॉर्प (DB Corp) बेचेगी 2520 मेगावाट वाली बिजली इकाई

डीबी कॉर्प (DB Corp) अपनी 2520 मेगावाट वाली बिजली इकाई की बिकवाली करेगी।

खबरों के अनुसार कंपनी इसके लिए टाटा पावर, सीडीपीक्यू और आईसीआईसीआई वेंचर से बात भी कर रही है। हालाँकि इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में डीबी कॉर्प का शेयर 380.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 381.10 रुपये पर खुला है। गिरावट के रुख के साथ करीब 10.55 बजे यह शेयर 8.80 रुपये या 2.31% की गिरावट के साथ 372.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख