
एनबीसीसी (NBCC) ने की नयी सहायक कंपनी स्थापितएनबीसीसी (NBCC) ने एनबीसीसी एन्वायरमेंट इंजीनियरिंग नाम से अपनी एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
एनबीसीसी नयी कंपनी के जरिये पर्यावरण और सस्टैनबिलिटी व्यापार का संचालन करेगी।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर बुधवार के 208.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 211.00 रुपये पर खुला और 213.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 213.70 रुपये है। करीब 1.50 बजे कंपनी का शेयर 3.00 रुपये या 1.44% की बढ़त के साथ 211.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)
Add comment