
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपनी दूरसंचार टावर सहायक कंपनी भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) की 3% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेच सकती है।
कंपनी अपना शुद्ध ऋण घटाने के लिए यह बिकवाली सौदा कर सकती है, जिसका मूल्य करीब 2,236 करोड़ रुपये होगा। उधर बीएसई में भारती एय़रटेल का शेयर बुधवार के 415.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 425.00 रुपये पर खुला। 425.05 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.35 रुपये या 2.01% की मजबूती के साथ 424.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)
Add comment