शेयर मंथन में खोजें

मेघमणि ऑर्गेनिक्स (Meghmani Organics) ने की नयी सहायक कंपनी स्थापित

मेघमणि ऑर्गेनिक्स (Meghmani Organics) ने एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

कंपनी ने मेघमणि एग्रोकेमिकल्स नाम से 1 लाख रुपये अधिककृत और चुकता पूँजी वाली सहायक इकाई शुरू की है, जिसके जरिये केमिकल और केमिकल उत्पादों का उत्पादन और बिक्री की जायेगी। इसके बाद आज बीएसई में मेघमणि ऑर्गेनिक्स का शेयर गुरुवार के 72.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 73.85 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी के शेयर में 1.35 रुपये या 1.86% की तेजी के साथ 74.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख