आज ऐपेक्स फ्रोजन (Apex Frozen) का शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी के शेयर ने एनएसई में 175 रुपये के ईश्यू भाव के मुकाबले 15.4% बढ़त के साथ 202 रुपये पर शुरुआत की। ऐपेक्स फ्रोजन का शेयर सूचीबद्ध होने के समय ही ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया। सूचकांक के 'टी' समूह प्रतिभूतियों में भर्ती होने वाली ऐपेक्स फ्रोजन के आईपीओ को 6.04 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड किया गया था। कंपनी ने आईपीओ में 171-175 रुपये प्राइस बैंड के साथ 10 रुपये प्रति वाले 87 लाख शेयर जारी किये थे, जिनके माध्यम से इसने 148.77 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी थी। इस बीच एनएसई में करीब 3.05 बजे ऐपेक्स फ्रोजन का शेयर 212.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment