आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिड कैप फंड आज के समय में लार्ज एंड मिड कैप कैटेगरी का एक शीर्ष प्रदर्शन करने वाला फंड बन चुका है।
यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो अपने पोर्टफोलियो में स्थिरता (Stability) के साथ ग्रोथ की संभावना (Growth Potential) भी चाहते हैं। पिछले दो से तीन वर्षों में इस फंड ने बेहतरीन रिटर्न्स देकर खुद को मार्केट के टॉप परफॉर्मिंग फंड्स में शामिल कर लिया है। वर्तमान समय में यह फंड लगभग 94% इन्वेस्टेड है, यानी इसकी अधिकांश पूंजी सक्रिय रूप से बाजार में लगी हुई है। फंड का पोर्टफोलियो काफी संतुलित है करीब 60% निवेश लार्ज कैप कंपनियों में किया गया है, जबकि 37% मिड कैप कंपनियों और शेष 3% स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश किया गया है। इस संरचना से फंड को स्थिरता और विकास, दोनों का फायदा मिलता है। लार्ज कैप कंपनियां फंड को मजबूती और स्थिर रिटर्न देती हैं, वहीं मिड कैप कंपनियां इसे अल्फा जनरेट करने यानी अतिरिक्त रिटर्न कमाने का मौका देती हैं। यही संतुलन इस फंड की सबसे बड़ी ताकत है। बीते सालों में जब मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा, तब भी इस फंड ने कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दिखाया और निवेशकों को निराश नहीं किया।
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)