शेयर मंथन में खोजें

20% लुढ़का क्वालिटी (Kwality) का शेयर

एक तीखी गिरावट के साथ आज क्वालिटी (Kwality) के शेयर में 20% की जोरदार गिरावट आयी है।

कंपनी के शेयर में आयी कमजोरी से यह निचले सर्किट पर पहुँच गया। हालाँकि बीएसई में 3 बजे तक इसके 4.55 लाख शेयरों में कारोबार हुआ।
बीएसई में क्वालिटी का शेयर शुक्रवार के 142.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 141.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 114.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर में 28.88 रुपये या 19.99% की कमजोरी के साथ 114.25 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख