शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : भारत फाइनेंशियल, जस्ट डायल, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें भारत फाइनेंशियल, जस्ट डायल, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक शामिल हैं।

भारत फाइनेंशियल - आरबीआई ने कहा है कि कंपनी में विदेशी निवेश तय सीमा पर पहुँच गया है।
इंटरग्लोब एविएशन - खबरों के अनुसार कंपनी सरकार की योजना उड़ान के दूसरे चरण में बोली लगायेगी।
जस्ट डायल - एचडीएफसी एमएफ ने कंपनी के 32.07 लाख शेयर खरीदे।
जेय एटरवेज - इंडिगो, जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीद सकती है।
एचसीएल टेक - कंपनी डाटा ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म डाटावेयर का अधिग्रहण करेगी।
मारुति सुजुकी - मारुति इलेक्ट्रिक वाहन खंड में वापस नहीं जायेगी।
एचडीएफसी - एचडीएफसी आज बॉन्ड के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख