
बुधवार के कारोबार में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
बजाज फाइनेंस ने मंगलवार से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी शुरू किया है, जिसके तहत कंपनी 1,690 रुपये प्रति के भाव पर 2.66 करोड़ शेयर जारी करेगी। बजाज फाइनेंस की इस योजना के कारण ही इसके शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर मंगलवार के 1,787.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 1,780.00 रुपये पर खुला और 1,889.00 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 70.25 रुपये या 3.93% की बढ़त के साथ 1,857.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2017)
Add comment