शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks in News) : ओएनजीसी, आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, भारत वायर और एशियन ऑयल

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, भारत वायर और एशियन ऑयल शामिल हैं।

आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - कंपनी को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से ठेका मिला है।
एपीएल अपोलो - कंपनी का तिमाही मुनाफा 12% घट कर 38 करोड़ रुपये रह गया।
भारत वायर रोप्स - कंपनी का तिमाही राजस्व 185% बढ़ कर 35.4 करोड़ रुपये हो गया।
कामत होटल - कामत होटल को 1.4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
एशियन ऑयल - एशियन ऑयल को 6.1 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 10.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
दीप इंडस्ट्रीज - कंपनी को ओएनजीसी 2.6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
ओबीसी - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की।
ओएनजीसी - कंपनी की केजी गैस योजना अपनी समय सीमा पार कर सकती है। (शेयर मंथन, 11 तिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख