शेयर मंथन में खोजें

जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) ने किये शेयर आवंटित

जेनसार टेक्नोलॉजीज (Zensar Technologies) ने 46,330 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।

कंपनी के निदेशक मंडल की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने 10 रुपये प्रति वाले ये शेयर उन कर्मियों को आवंटित किये जिन्होंने प्राप्त विकल्पों का उपयोग किया।
दूसरी ओर बीएसई में जेनसार टेक्नोलॉजीज का शेयर 807.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 783.15 रुपये पर खुला। 760.90 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के अंत में 37.80 रुपये या 4.68% की कमजोरी के साथ 769.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख