शेयर मंथन में खोजें

डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को यूएसएफडीए से मिलीं 3 टिप्पणियाँ

डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को अपने यूके स्थित संयंत्र के संबंध में अमेरिकी स्वास्थ नियामक यूएसएफडीए से 3 टिप्पणियाँ मिली हैं।

यूएसएफडीए ने इस संयंत्र की जाँच के बाद कंपनी को एफडीए फॉर्म 483 के साथ टिप्पणियाँ दी हैं।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर शुक्रवार को 39.75 रुपये या 1.77% की कमजोरी के साथ 2,210.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,394.95 रुपये और निचला स्तर 1,901.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख