शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) को मिली निदेशक समूह की मंजूरी

टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) के निदेशक समूह ने कंपनी की विलय योजना को मंजूरी दे दी है।

टेक्समैको रेल के साथ मिलने वाली कंपनियाों में ब्राइट पावर और टेक्समैको हाइ-टेक शामिल हैं। इससे पहले 14 फरवरी को निदेशक समूह की एक समिति ने यह प्रस्ताव रखा था। दूसरी ओर आज बीएसई में टेक्समैको रेल का शेयर सोमवार के 100.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 101.50 रुपये पर खुला है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह शेयर 0.65 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 99.40 रुपये पर है, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 117.95 रुपये और निचला स्तर 84.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख