
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने आज अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ।
खबरों के अनुसार कई फंडों ने एनबीसीसी में खरीदारी की, जिससे एनएसई में रोजाना औसतन 16 लाख शेयरों के मुकाबले करीब 1 बजे तक कंपनी के 32 लाख से अधिक शेयरों में कारोबार हुआ। बीएसई में एनबीसीसी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 239.35 रुपये पर खुला और 252.85 रुपये के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1.40 बजे इसमें 9.85 रुपये या 4.12% की बढ़त के साथ 249.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)
Add comment