
साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शुद्ध लाभ में 20.1% की बढ़त हुई।
इस दौरान बैंक का मुनाफा 3,455.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 4,151 करोड़ रुपये रहा। साथ ही एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आय 20.8% वृद्धि के साथ 9,652 करोड़ रुपये, कुल आमदनी 39,293.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.69% बढ़ कर 45,461.5 करोड़ रुपये और प्रोविजंस 97.1% अधिक 1,476 करोड़ रुपये रहे। हालाँकि इसकी शुद्ध एनपीए भी 0.3% की तुलना में 0.4% और सीएआर (CAR/ Capital Adequacy Ratio) 15.4% से घट कर 15.1% रह गया। उधर एचडीएफसी बैंक के शेयर में 11 बजे के बाद से काफी उठा-पटक देखने को मिली है। बीएसई में 1,862.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले एचडीएफसी बैंक मामूली बढ़त के साथ 1,868.35 रुपये पर खुला और 1,876.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे बैंक के शेयरों में 2.65 रुपये या 0.14% की हल्की गिरावट के साथ 1,860.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2017)
Add comment