शेयर मंथन में खोजें

कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के निदेशक मंडल ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

आज कजारिया सेरामिक्स (Kajaria Ceramics) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में कजारिया सेरामिक्स की सहायक कंपनी जैक्स विट्रिफाइड के 10 रुपये प्रति वाले 43,33,500 शेयरों को अधिकतम 8.68 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने का निर्णय लिया गया। उधर बीएसई में कजारिया सेरामिक्स के शेयर ने 684.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 693.85 रुपये पर शुरुआत की। 720 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह सपाट 684.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख