
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने वैश्विक परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी उबर (Uber) के साथ करार किया है।
महिंद्रा ने भारत के कई शहरों में उबर प्लेटफोर्म पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के लिए भागीदारी की है, जिसके अंतर्गत कंपनी दिल्ली तथा हैदराबाद में सेकड़ों इलेक्ट्रिक वाहन तैनात करेगी। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां साथ ही अन्य शहरों में इन वाहनों की तैनाती पर काम किया जायेगा। उधर बीएसई में महिंद्रा का शेयर 1,419.80 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,424.00 रुपये पर खुला और 1,439.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 1.40 बजे यह 14.20 रुपये या 1.00% की बढ़त के साथ 1,434.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment