शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : श्रेई इन्फ्रा, एनटीपीसी, जेट एयरवेज, स्वराज इंजंस और विप्रो

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें श्रेई इन्फ्रा, एनटीपीसी, जेट एयरवेज, स्वराज इंजंस और विप्रो शामिल हैं।

श्रेई इन्फ्रा - इकाई श्रेई इक्विपमेंट ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया।
एनटीपीसी - कंपनी चार्जिंग स्टेशन व्यापार पर ध्यान लगा रही है।
एडीएफ फूड्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 91% बढ़त के साथ 5.9 करोड़ रुपये रहा।
आरपीपी इन्फ्रा - आरपीपी इन्फ्रा का शुद्ध तिमाही लाभ 10% बढ़ कर 6.6 करोड़ रुपये रहा।
स्वराज इंजंस - कंपनी ने बायबैक की कीमत 2,400 रुपये प्रति शेयर तय की जो मंगलवार के बंद भाव से 20% है।
जीनस पावर - कंपनी को ऊर्जा दक्षता सेवा से 453 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
टेक्नोफैब इंजीनियरिंग - टेक्नोफैब इंजीनियरिंग को एशियाई विकास बैंक से 281 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
जेट एयरवेज - जेट एयरवेज-केएलएम भारत में कोड साझा भागीदारी का विस्तार करेंगी।
विप्रो - विप्रो आज शेयरों की वापस खरीद शुरू करेगी। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख