इंडिया मोटर पार्ट्स (India Motor Parts) ने सीएपीएल मोटर पार्ट्स की 90% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
4.5 करोड़ रुपये में हुए इस खरीदारी सौदे से इंडिया मोटर पार्ट्स को व्यापार से वॉल्यूम और आमदनी का विस्तार करने में मदद मिलेगी। बता दें कि इंडिया मोटर पार्ट्स टीवीएस ग्रुप की कंपनी है।
दूसरी तरफ सकारात्मक खबर के बावजूद इंडिया मोटर पार्ट्स के शेयर में आज गिरावट आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 999.15 रुपये के मुकाबले 1,080.00 रुपये पर खुला और 986.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सवा 12 बजे के आस-पास यह 13.15 रुपये या 1.32% की कमजोरी के साथ 986.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment